नागपुर: जनवरी 2019 सेशन के लिए इग्नू ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सभी मास्टर, बैचलर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट्स प्रोग्राम के लिए छात्र 31 दिसंबर, 2018 तक आवेदन कर सकेंगे.
आपको बता दें कि इग्नू देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है और छात्रों को डिस्टेंस मोड से कई कोर्स करने का अवसर मुहैया कराती है. इग्नू अपने 21 स्कूलों के माध्यम से अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रैजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स मुहैया कराता है .
शहर में भी सैकड़ो छात्र इग्नू से अपनी शिक्षा पूरी कर रहे है. इग्नू की पढ़ाई ऐसे लोगों के लिए काफी उपयोगी है काम करते हुए पढ़ाई करते हैं.