Advertisement
नागपुर : देश भर के आईआईटी में स्थापित हो रहे रिसर्च पार्क की प्रगति की समीक्षा के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय शीघ्र ही एक कमेटी का गठन करेगा. यह जानकारी गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने दी. आईआईटी-एम रिसर्च पार्क में कॉन्फ्रेंस हॉल के उद्घाटन के दौरान जावड़ेकर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और कानपुर समेत आईआईटीज में रिसर्च पार्क की स्थापना के लिए फंड प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा, ‘हम ठोस प्रयास करेंगे कि आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क मॉडल देश भर में लागू किया जाए.