Advertisement
भद्रावती (चंद्रपुर)। तहसील के चारगांव में वर्धा नदी किनारे गश्त के दौरान पुलिस ने शराब बेचते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 25 हजार रुपए कीमत की शराब व दो मोटरसाइकिल मिलाकर 95 हजार रूपए का माल जब्त किया गया.
आरोपी यवतमाल जिले के वणी तहसील से शराब की तस्करी कर रहे थे. आरोपियों में प्रशांत वानखेड़े (30), सोहन भागवत (22) धरम सोनारकर (19), बबलू कन्नाके (38) राजू मंथनकर (35) राहुल वाटेकर (22) आशीष चौधरी (23) सुंदर वर्मा (33) व पकंज गडलिंग शामिल है.
Representational Pic