Published On : Fri, Feb 27th, 2015

कन्हान : अवैध आम के पेड़ की कटाई

Mango Tree
कन्हान (नागपुर)। गोंडेगांव में कोयला खदान के समीप के परिसर में स्थित एक आम के पेड़ की कटाई शुरू है. यह कटाई खुली कोयला खदान की ओर से शुरू है. कोयला खदान की मिट्टी डालने के लिए इसका दुरपयोग हो रहा है. खुली कोयला खदान प्रशासन की ओर से अधिक प्रमाण में पेड़ों की कटाई शुरू होने के बावजूद वनविभाग के अधिकारी गहरी निंद में सोये है. शासन ने ध्यान दिया तो अधिक प्रमाण में पेड़ों की कटाई रुक सकती है.

Advertisement