– देर रात में ओवरलोड रेती के ट्रक-टिप्पर सावनेर थाने के सामने से गुजरती हैं
नागपुर/सावनेर – एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल बना हुआ है वही दूसरी ओर खापा के नंदापुर घाट में अवैध रेती उत्खनन जारी है.इससे जिला प्रशासन को रोजाना राजस्व को चुना लग रहा हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान नंदापुर घाट से अवैध रेती उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद होते गए और रातों में ट्रक का ताता लगा रहा हैं.सावनेर से खांडगांव से होकर नंदापुर घाट अवैध उत्खनन की रेती का परिवहन के लिए रोजाना रात में ३ दर्जन से अधिक ट्रक-टिप्पर आवाजाही करते हैं.रेती से ओवरलोड ट्रक-टिप्पर सावनेर पुलिस थाने के सामने से ही होकर गुजरते हैं.बावजूद इसके थानेदार की चुप्पी समझ से परे हैं.
उक्त अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में तहसीलदार,जिला खनन अधिकारी,ट्रैफिक पुलिस और सावनेर पुलिस प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे,इसलिए यह अवैध कृत दिन दोगुणा फलफूल रहा ,साथ ही सरकारी राजस्व को चुना लग रहा,इसके साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया जा रहा.