– पागलखाना चौक समीप इमारतों का नज़ारा
नागपुर : एक तरफ मनपायुक्त तुकराम मूंढ़े आर्थिक परिस्थिति नाजुक होने का रोना रो रहे तो दूसरी ओर विज्ञापन विभाग सह मंगलवारी जोन अवैध होर्डिंग को संरक्षण देकर आयुक्त की फज्जीयत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.ऐसा ही कुछ नज़ारा पागलखाना चौक के समीप देखा जा सकता हैं.
छावनी से पागलखाना चौक की ओर जाते वक़्त दायीं ओर एक ईमारत के छत पर एक होर्डिंग समूह को अधिकृत होर्डिंग लगाने की अनुमति मनपा विज्ञापन विभाग सह मंगलवारी जोन ने दी,वह भी कोराडी मार्ग से आने वालों बायीं ओर दिखें।इनके अर्थात एक तरफ की होर्डिंग लगाने की अनुमति दी गई हैं.
लेकिन इसी होर्डिंग के नीचे दोनों ओर से एक ही समूह की छोटी सी लाइट युक्त होर्डिंग भी लगी हैं.जिसे मंगलवारी जोन व मनपा विज्ञापन विभाग के सूत्र बतलाते हैं कि यह अवैध रूप से लगाई गई,जिसे मंगलवारी जोन का संरक्षण प्राप्त हैं.
इसके विपरीत दिशा में एक ईमारत के टॉप फ्लोर पर भी इसी आकार के कुछ अविगढ़ होर्डिंग लगाई गई.
सवाल यह हैं कि क्या मनपा विज्ञापन विभाग का शहर भर के अवैध होर्डिंग और अवैध होर्डिंग ढांचा की समीक्षा कर मनपा की आय बढ़ाने में रूचि नहीं हैं.या फिर आयुक्त मूंढ़े का खौफ महज एक हवा हैं !