कामठी :- नागपूर शहर पोलीस आयुक्त भूषण कुमार ऊपाध्याय इनके आदेशानूसार डीसीपी निलोत्पल इनके नेतृत्व मे स्थानिक नई कामठी पोलीस स्टेशन परिसर मे कोबींग आपरेशन अभियान चलाया गया अभियान दरम्यान मिली गुप्त जानकारी के अनुसार पोलीस विभाग ने कामगार नगर,सरकारी,संडास कामठी ,यहां पर गुप्त छापा मारा ! छापे के दौरान उक्त घटनास्थल पर तान्हा पोला (शराब बंदी होने की वजह से)अवैध रुप से शराब बेचने के लिये लाई गई थी। छापे में पुलिस ने देशी दारू की 10 पेटी पोलीस ने महाराष्ट्र .दारू बंदी कायादा कलम 65 (ई) मुताबीक कार्यवाई कर 24960/-रू का माल जप्त कीया गया।
अवैध रुप से शराब बेचनेवाली आरोपी महीला .रजीया बानो मो.असलम वय 43 वर्ष रा.कामगार के विरूध्द कार्यवाई की गई। यह कार्यवाई डीसीपी निलोत्पल इनके नेतृत्व मे वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक संतोष बाकल,पोलिस उपनीरक्षक .विनोद धोंगडे,पोहवाॅ.ज्ञानचंद दुबे,पोशी.प्रमोद वाघ,मंगेश गिरी,वेदप्रकाश यादव,ललीत शेंडे ने की।
संदीप कांबळे कामठी