नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ राज्यसभा में महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। माकपा सहित कुछ क्षेत्रीय दलों द्वारा तैयार प्रस्ताव से संबंधित मसौदे पर कांग्रेस और एनसीपी के सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।
एनसीपी के वरिष्ठ नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा है कि, कई विपक्षी दलों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर दस्तखत कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एनसीपी, वामपंथी पार्टियों, टीएमसी और कांग्रेस ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
प्रस्ताव में बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर सीजेआई के खिलाफ लगाए गए आरोपों के निस्तारण के लिए कोई कदम नहीं उठाने का हवाला दिया गया है। महाभियोग ऐसे समय में लाने की तैयारी हो रही है जब लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले दलों की संख्या दो से बढ़ कर नौ हो गई है। एनसीपी के राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने महाभियोग प्रस्ताव लाए जाने की पुष्टि की है।