Published On : Fri, Nov 11th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

माल की सुरक्षा में ग्रामीण पुलिस की अहम भूमिका – डॉ दीपेन अग्रवाल

Advertisement

माल और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग व्यापार और उद्योग के साथ समन्वय में काम करेगा – विशाल आनंद, एसपी ग्रामीण

नागपुर : अध्यक्ष, डॉ दीपेन अग्रवाल के नेतृत्व में चैंबर ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र इंडस्ट्री एंड ट्रेड (कैमिट) के प्रतिनिधिमंडल ने नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (नागपुर ग्रामीण), विशाल आनंद सिंगुरी (आईपीएस) से मुलाकात की और उनका तिरंगा दुपट्टा और पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

Gold Rate
Saturday18 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डॉ दीपेन अग्रवाल ने विशाल आनंद सिंगुरी का स्वागत करते हुए कहा कि भौगोलिक लाभ के कारण नागपुर लॉजिस्टिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम गलियारे यहां से गुजरते हैं, इसलिए हवाई, रेल और सड़क मार्ग से यात्रियों और सामानों की पर्याप्त आवाजाही होती है। उन्होंने कहा कि समय के साथ नागपुर के ग्रामीण इलाकों में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण व्यापारिक क्षेत्र विकसित हुए हैं।

डॉ. दीपेन अग्रवाल ने एसपी नागपुर को भी बताया कि नागपुर-रायपुर हाईवे पर असामाजिक तत्व सक्रिय हैं।हाल के दिनों में रायपुर और नागपुर के बीच चलने वाले ट्रकों से सामग्री चोरी करने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और कभी-कभी तो वह लोड किए गए वाहन को ही चुरा लेते हैं। चोरी का माल ढाबे, दैनिक जरूरत या भवन निर्माण सामग्री की दुकान की आड़ में हाथ बदलता है।जिसके कारण व्यापारियों की आवक गाड़ियों में से 300 से 400 किलो माल चोरी होता है। यह व्यापारिक समुदाय के लिए नासूर बन गया है और कुछ सख्त कार्रवाई करने काउन्होंने अनुरोध किया।

डॉ अग्रवाल ने विशाल आनंद सिंगुरी को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मुख्य बाजारों के लिए नागपुर पुलिस कमिश्नरेट की तर्ज पर “पुलिस मित्र समिति” गठित करने का सुझाव दिया। समिति नियमित अंतराल पर बैठक कर सकती है जिसमें सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण और तत्काल निर्णय लिए जा सकते हैं। समाज के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के हाथों को मजबूत करने के लिए यह समिति समय की मांग है।

पुलिस अधीक्षक (नागपुर ग्रामीण) विशाल आनंद सिंगुरी ने स्वागत स्वीकार करते हुए कहा कि वह पारगमन में माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पुलिस मित्र समिति गठित करने के प्रस्ताव का अध्ययन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने व्यापार और उद्योग के प्रतिनिधियों के साथचर्चा कर,भविष्य की कार्रवाई तय करने का भी आश्वासन दिया।

राजेश सारडा, अध्यक्ष- स्टील एंड हार्डवेयर चैंबर ऑफ विदर्भ, अशोक सांघवी, अध्यक्ष- नागपुर जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन और संजय के अग्रवाल, उपाध्यक्ष (नागपुर) –कैमिट, प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

व्यवसायी समुदाय की ओर से डॉ दीपेन अग्रवाल ने एसपी विशाल आनंद सिंगुरी (आईपीएस) का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि जिले को नागरिकों और व्यापारियों के लिए भी सुरक्षित स्थान बनाने के लिए व्यवसायी, विभाग के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement