भद्रावती (चंद्रपुर)। क्षेत्र में होनेवाली चोरियां, छेडछाड, तेजी से जाने वाले वाहन, ट्रिपल सीट वाहन इस तरह के अपराधों पर लगाम कसने के लिए भद्रावती नगर परिषद द्वारा भद्रावती में 12 सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए. इस कैमरों सहित 2 लाख का चेक नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर और मुख्याधिकारी डा. विजय इंगोले ने थानेदार सावरकर को दिया. चंद्रपुर शहर के बाद संपूर्ण जिले में ऐसे प्रकार के सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएंगे.
भद्रावती शहर के पेट्रोल पम्प चौक, शिंदे महाविद्यालय, पुराना बस स्टैंड, मज्जीद चौक, गांधी चौक और नागमंदिर के पास इसी प्रकार सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए. इन कैमरों में कैद हुए चित्र एक महीने तक सेव रहते है. यहाँ और 10 सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे ऐसा नगरध्यक्ष अनिल धानोरकर ने कहाँ.