Published On : Tue, Feb 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

1 फ़रवरी से ऑनलाइन RTE प्रवेश होना असंभव

Advertisement

इस सत्र में सीटों की संख्या घटायी बढ़ायी जा सकती है ।

महाराष्ट्रराज्य के कैबिनेट में ये घोषणा की गई थी कि एक फ़रवरी से मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन २०२२-२३ के लिए संचालित किए जाएंगे लेकिन

Gold Rate
22 April 2025
Gold 24 KT 99,400 /-
Gold 22 KT 92,400 /-
Silver / Kg 97,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ द्वारा इसकी पुष्टि की गई जिसमें पाया गया है कि प्रक्रिया के पूर्व शालाओं ने पंजीयन पोर्टल मे किया ही नहीं है ऐसी हालत में ऑनलाइन प्रक्रिया के विषय में संचालक द्वारा 27 जनवरी के आदेश में प्रवेश प्रक्रिया के विषय में यह कह हे की,

शाला द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया में किया गया पंजीकरण संबंधित शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। जो शाला 25% प्रवेश के लिए पात्र हैं लेकिन पंजीकरण नहीं करते हैं या प्रवेश स्तर पर कुल प्रवेश क्षमता का 25% हैं ऐसी रिक्तियों पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

0 शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए आरटीई 25 के लिए आरटीई पोर्टल पर स्कूल कवर प्रवेश प्रक्रिया नामांकन के समय, अगले तीन वर्षों के लिए आरटीई छात्रों का नामांकन अन्य छात्रों के 75% तक कम कर दिया गया है .प्रवेशों की संख्या लें और इसका औसत लें और इसे 03 . से विभाजित करें
शच की आरटीई तक पहुंच होगी। हालांकि, आरटीई प्रवेश क्षमता 30-30 . के दो टुकड़े हैं.

मान लीजिए, उसमें से 25 प्रतिशत अधिकतम 15 प्रतिशत है। नए स्ववित्तपोषित विद्यालयों में 3 वर्ष के लिए आरटीई प्रवेश जबकि चालू वर्ष से नवीन पंजीयन।

इसके अनुसार मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में मिलने वाली सीटों की संख्या कम ज़्यादा भी हो सकती है ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों को ही नुक़सान होगा । जानकारी के अनुसार पोर्टल प्रक्रिया के विषय में जानकारी तथा सीटों की संख्या दर्शाई नहीं जा रही ऐसी परिस्थिति में १ फ़रवरी से कैसे ऑनलाइन प्रक्रिया संचालित होगी ।

Advertisement
Advertisement