Published On : Tue, Dec 5th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

2024 फाइनल में भाजपा की जीत है पक्की , गोंदिया- भंडारा सीट 3 लाख वोटों से जीतेंगे -डॉ.परिणय फुके

भाजपा गांव गांव में " विकसित देश योजना " को लेकर जायेगी , हर गांव में रथ यात्रा निकालेगी और केंद्र की योजनाओं की जानकारी जनता को देगी- डॉ. फुके

भंडारा: 3 राज्यों में भाजपा की एकतरफा जीत पर पूर्व पालक मंत्री डॉ.परिणय फुके ने लाखनी स्तिथ के.के लॉन में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों में जोश भरते हुए कहा- मध्य प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों की जीत यह भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है , यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत है , यह पार्टी के प्रति जनता के विश्वास की जीत है ।

अभी हमने तीन राज्यों में फतह हासिल की है और सेमीफाइनल जीता है अब हमें आगामी 2024 लोकसभा का फाइनल जीतना है इसलिए सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भंडारा- गोंदिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा को सर्वाधिक रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएंगे ।

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डॉ. फुके ने आगे कहा कि- महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस जैसा कुशल नेतृत्व भाजपा के पास है , राज्य में चंद्रशेखर बावनकुले जैसे ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष का नेतृत्व भाजपा को एकजुट व संगठित करने का कार्य कर रहा है श्री बावनकुले आज हमारे बीच खुद उपस्थित हैं यह गर्व की बात है , वो एक पावर हाउस है जो सतत भाजपा संगठन को चार्ज करने का कार्य करते रहते हैं , श्री बावनकुले ने जब से प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाली है तब से वह निरंतर पार्टी के लिए निष्पक्ष होकर कार्य कर रहे हैं।

डॉ फुके ने कार्यकर्ताओं में हुंकार भरते हुए कहा -इस बार हमें संकल्पित होकर प्रण करना चाहिए कि राज्य की सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहरे।

लोकसभा में हमारा संकल्प इस बार 400 के पार… और गोंदिया- भंडारा लोकसभा चुनाव में अपनी जीत 3 लाख से अधिक मतों से दर्ज करेंगे। और इसके लिए हम गांव-गांव में ” विकसित देश योजना ” को लेकर जाएंगे , हर गांव में रथ यात्रा निकालेंगे और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशहित के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी हम जनता को देंगे।

पूर्व पालक मंत्री ने कहा- 22 जनवरी देश के लिए ऐतिहासिक दिन है हम सौभाग्यशाली हैं कि अपने आराध्य प्रभु श्री राम को अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजित होते देखेंगे , यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व , सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण से साकार हो पाया है।

आयोजित दिवाली स्नेह मिलन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद सुनील मेंढे , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बालबुद्दे , पूर्व सांसद शिशुपाल पटले , हेमकृष्ण कापगते , पूर्व विधायक बाला काशीवार , बालाभाऊ अंजनकर , विजय शिवनकर , प्रदीप पडोले , शिवराव गिरहेपुंजे , श्याम झिंगरे ,रचनाताई गहाने , कल्याणी भूरे सहित भंडारा- साकोली- तुमसर तीनों विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रवि आर्य

Advertisement