गोंदिया। आज गोंदिया जिले की 348 में से ग्राम पंचायतों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ था , शेष 345 ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में आये नतीजों को लेकर भाजपा में खुशी की लहर देखी जा रहीं है।
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र की सभी तहसीलों में भाजपा का वर्चस्व कायम रहा एवं 55 प्रतिशत सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी रहे।
गोंदिया-भंडारा जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने गोंदिया में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर कर सभी निर्वाचीत सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्यों को बधाई दी और कहा कि ये सभी के अथक प्रयासों से, सरकार के सकारात्मक पहल से सफल हो पाया।
पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके द्वारा गोंदिया जिले के विकास को लेकर ग्राम स्तर पर विविध विकास कार्यो का नियोजन, किसानों की आर्थिक स्थिति पर सरकार का ध्यानकेन्द्रित कर समाधान करने, धान पर बोनस के विषय पर सरकार को सकारात्मक कदम उठाने, ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु निधि लाने, कोविड में नागरिकों के लिए ततपरता से जनसहयोग कार्य करने तथा राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा गाँव के विकास को तरजीह देने की प्राथमिकता के आधार पर ही आज लोगो ने भाजपा पर विश्वास कायम कर उसे बड़ी जीत दिलाई है।
रवि आर्य