Advertisement
नागपुर- भीमा कोरेगांव में हुई घटना के विरोध में पूरे महाराष्ट्र में विरोध जारी है. नागपुर में कल जगह जगह प्रदर्शन किए गए . आज भी प्रदर्शन किया जा रहा है. आज महाराष्ट्र बंद का आव्हान नेताओ की ओर से किया गया है. अमरावती रोड के वाड़ी में हजारों की तादाद में अम्बेडकरी जनता सड़क पर उतरी और घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कई घंटे तक यातायात बाधित रहा.
वाड़ी में महाराष्ट्र बंद के चलते सभी दुकाने ,हॉस्पिटल,पेट्रोल पम्प बंद दिखाई दिए. सडको पर हाथों में नीले झंडे लेकर लोग दिखाई दिए. हालांकि बहुजन नेताओ ने शांति बनाए रखने की अपील जनता से की है.