बिना टिकट यात्रियों, बिना बुक किए सामान पर कसा शिकंजा
नागपुर: 1 अप्रैल 2018 से नवंबर 2018 तक बिना टिकट, अनियमित यात्रा एवं बिना बुक किये गये सामान के कुल 2,77,039 मामलों से रूपये 12.78 करोड वसूल किये है. जो पिछले वर्ष इसी अवधि के कुल 2,62,443 मामले एवं उनसे रूपसे 10.84 करोड की तुलना में अधिक है.
केवल नवंबर 2018 महीने में बिना टिकट, अनियमित यात्रा एवं बिना बुक किये गये सामान के कुल 43,023 मामलों से रूपये 218.03 लाख वसूल किये है. नवम्बर 2018 की आय आज तक के सभी महीने की तुलना मे सर्वाधिक आय है.
नागपुर मंडल में 1 अप्रैल 2018 से नवंबर 2018 तक बिना टिकट यात्रा के 58,051 मामलों से रूपये 334.96 लाख वसूल किये. केवल नवंबर 2018 में बिना टिकट यात्रियों के कुल 8,320 मामलों से रूपये 54.48 लाख वसूल किये.
नागपुर मंडल में 1 अप्रैल 2018 से नवंबर 2018 तक अनियमित टिकट धारक, बिना बुक किये गये सामान के यात्रियों के 2,18,988 मामलों से रूपये 943.01 लाख वसूल किये है. केवल नवंबर 2018 माह में अनियमित टिकट धारक यात्रियों, बिना बुक किये गये सामान के कुल 34,703 मामलों से रूपये 163.55 लाख वसूल किये.