Published On : Mon, Sep 13th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

आम आदमी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन

नागपुर: आम आदमी पार्टी प्रभाग – 1 जरीपटका मे नए कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक श्री एलारुष लकड़ा जी के हस्ते हुवा. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विदर्भ संयोजक व म. न .पा चुनाव प्रभारी श्री देवन्द्र वानखेडे, महाराष्ट्र के कोषाध्यक्ष व म. न .पा चुनाव सह प्रभारी श्री जगजित सिंगजी के मार्ग दर्शन में व नेशनल कॉउंसलिंग मेम्बर श्री अमरिश सावरकर जी, महाराष्ट्र सह सचिव श्री अशोक मिश्रा जी, संघठन मंत्री नागपुर शहर श्री शंकर इंगोले नागपुर सचिव श्री भूषण ढाकुलकर ,, के प्रमुख उपस्थिति मे और उत्तर नागपुर अध्यक्ष श्री रोशन डोंगरे, उत्तर नागपुर जन सपंर्क प्रमुख श्री नरेश महाजन के मार्गदर्शन मे प्रभाग 1 के अध्यक्ष विल्सन लियोनार्डो, आप युवा महिला अध्यक्ष उत्तर नागपुर प्रियंका ताम्बे, और आप युवा सचिव उत्तर नागपुर पंकज मेश्राम इनके नेतृत्व मे आम आदमी पार्टी का कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

आम आदमी पार्टी काफिला बढ रही है। अलग अलग विधानसभाओ से लोग आम आदमी पार्टी शामिल हो रहे है। वार्ड व्यवस्था ने आम आदमी पार्टी को ही जानता के लिए काम करने वाली पार्टी मानते हैं। ईमानदार लोगो को पार्टी मे आने का मौका देते हैं जो लोगों के काम करने में सक्षम हो इसी कारण से लगातार लोग पार्टी मे शामिल हो रहे है पार्टी की ईमानदारी छवि और कडी मेहनत से लोगो का उत्साह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नागपुर महानगर पालिका मे चुनाव को लेकर बहुत उत्साहित है। नागपुर महानगर पालिका आये दिन विधानसभा, प्रभाग और वार्ड से लोग जुड रहे है। और इसी कारण से आम आदमी पार्टी चुनावी परीपेक्ष को लेकर मजबूत कर रहे है।

Gold Rate
Friday 24 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,700/-
Gold 22 KT 75,100/-
Silver / Kg 91,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आम आदमी पार्टी उत्तर नागपुर विधानसभा के क्लेमेंट डेविड, मानसिंह अहिरवार, अमित मोने, सचिन काम्बले, प्रशिल गोटे, अमोल बोदेले, रोबिन फ्रांसिस, ऑगस्टिन पीटर, वरुण ठाकूर इत्यादि उपस्थिती मे कार्यलय का उद्घाटन समारोह किया गया।

Advertisement