चक्रधर नगर वॉलीबाल मैदान में युवा व वरिष्ष्ठ खिलाड़ियों का वॉलीबाल स्पर्धा का आयोजन २२/११/२०२१ को शुभारम्भ हुआ है। इस प्रतियोगिता में कुल ६ टीमों ने हिस्सा लिए है। इन टीमों क नाम एडीज वार्रियर्स, टाइगर टाइटंस, माहिस स्पार्टन्स, फायर फाइटर, केसरी वार्रियर्स और अवेंजर्स रॉक्स इनका समावेश है।
स्पर्धा का उद्धघाटन श्री नितिन समर्थ (नेशनल वॉलीबाल प्लेयर) इनके द्वारा किया गया। यहाँ प्रतियोगिता राउंड रोबिन पद्धति से खेली जाएग। स्पर्धा की फाइनल टीमें, आईपीएल प्रतियोगितानुसार क्वालीफायर १, एलिमिनेटर, क्वालीफायर २ इस नियम से शनिवार २७ नवंबर को खेली जायेगी। स्पर्धा का फाइनल मैच रविवार २८ नवंबर को खेला जाएगा ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन KVPL ( KALYANESHWAR VOLLYBALL PREMIER LEAGUE ) द्वारा श्री प्रशांत खंगार, नरेंद्र कोरडे, शिवेंद्र तिवारी, पंकज कुऱ्हाडे, पवन देशमुख, रोशन पोडवाल, अजय मोहिते, प्रवीण इंगले, महेश अवजेकर, किशोर शनिवारे, उदय अग्रवाल, विजय कोरके, शेखर ठेकले, सुबोध अतकरे, शिवा राव, मंगेश अवजेकर, ईशान महिंद्रा, सचिन माने आदि द्वारा किया गया है।