श्री अग्रसेन जयंती महोउत्सव के कार्यलय का उद्घघाटन बुधवार 7/9/2022 को श्री अग्रसेन भवन गाँधीबाग़ मैं शाम 5 .00 बजे श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष माननीय श्री शिवकिसनजी अग्रवाल के हस्ते सम्पन्न हुआ।
जयंती समिती के स्वागताध्यक्ष पवन भालोटिया ने बताया कि आगामी 26 सेप्टेंबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती सभी अग्र बंधु जोर शोर से मनाने जा रहा है दिनाक 22 सेप्टेंबर से इसकी शुरुआत होगी और 5 दिनों तक यह जयंती के कार्यक्रम चलेंगे दिनांक 22 और 23 सेप्टेंबर को महिलाओं और बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन गाँधीबाग़ भवन मैं किया गया है और 24 और25 सेप्टेंबर को रविनगर मैं महिलाओं और बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है उसी के साथ कवि भट सभागृह मैं दिनांक 24 सेप्टेंबर को अग्रवाल महिलाओं द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम और 25 सेप्टेंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
जयंती के दिन दिनांक 26/9/22 को सुबह रविनगर भवन मैं महाराजा अग्रसेन का अभिषेक और हवन कार्यक्रम और शाम 6.00 बजे मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है।मंडल के अध्यक्ष व उद्घाटक श्री शिवकिसन अग्रवाल ने महाराजा द्वारा बताया नीति पर चलने का आव्हान किया और जयंती समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया।
मंत्री रामानंद अग्रवाल ने महाराजा का सिद्धांत घर घर तक फैलाना की अपील की।मंडल कोषाध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने सभी अग्र बन्धुओ से समाज में भाईचारा बढ़ाने पर जोर दिया।मंडल उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने अग्रसेन जी को समाजवाद का जनक बताया ।जयंती महोत्सव समिति के स्वागतमंत्री शंकर अग्रवाल ने सभी अग्रवालों को जयंती समारोह में भाग लेने का आव्हान किया।आभार प्रदर्शन मंडल के उपमंत्री अभय अग्रवाल ने किया। जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए हजारीलाल अग्रवाल, कैलाश जोगनी, प्रमोद अग्रवाल, आनंद मेहडिया, सुनील अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, संजय पचेरिवाला, संजय अग्रवाल,लक्ष्मीकांत अग्रवाल,, मनीष अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला, श्रीमती सीमा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, उषा अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,शकुंतला अग्रवाल, प्रीति संघी आदि प्रयासरत हैं।