सालेकसा (गोंदिया)। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमेशा सालेकसा तालुका में मतदारों का प्रमाण कम होता है. लेकिन सन 2014 में मतदार जनजागृति अभियान एम.बी.पटेल महाविद्यालय की ओर से चलाया गया. छात्रों को प्रोत्साहन दिया गया. इसका परिणाम हुआ कि लोकसभा और विधानसभा 2014 के चुनाव में मतदारों का प्रतिशत बढ़ा. इसका श्रेय नव मतदारों को देना होगा. ऐसा डा. चौरसिया ने व्यक्त किया. वे एम. बी. पटेल महाविद्यालय में मतदार दिन के कार्यक्रम में मार्गदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी इतिहास विभाग प्रमुख डा. नामदेव हटवार, डा. बी.के. जैन थे. विजय पाटिल, मनीष नान्हे, प्रा. दिलीप सिद्धांत की प्रमुख उपस्थिती थी.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख प्रा. ममता पालेवार, संचालन प्रा. दिलीप सिंधराम, आभार इरफ़ान मिर्जा ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए अनिल गुप्ता, रंजू टेकाम, पवन पाथोडे, वैशाली, नंदकिशोर, देवेंद्र फरडे ने प्रयास किया.