Advertisement
नागपुर: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मुकाबला आज इंडिया और न्यूज़ीलैंड टीम के बीच खेला जाएगा. पूरे भारत में इंडियन फैंस टीम की जीत के लिए दुवाएं मांग रहे हैं. अगर इंडिया मैच जीत जाती है तो उसका सीधा मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड के साथ होगा. टीम इंडिया के लिए यह वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा.
एक मैच को छोड़कर सभी मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. इस पूरे वर्ल्ड कप में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है. देश में कई जगहों पर खबरे सुनने और देखने को मिल रही है टीम इंडिया की जीत के लिए हवंन भी किए जा रहे है.
इस वर्ल्ड कप में बात करे इंडिया और न्यूज़ीलैण्ड की तो दोनों ही टीमो ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम इंडिया के प्लेयर ज्यादा फॉर्म में होने की वजह से टीम इंडिया का पल्ला भारी है.