Published On : Tue, Mar 22nd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

रेलवे की इन ट्रेनों में अब फिर मिलेंगे कंबल-चादर, यात्रा करने में होगी आसानी, देखें लिस्ट

Advertisement

Indian Railway: कोरोना काल के दौरान रेल यात्रियों के लिए बंद की गई सुविधाओं को भारतीय रेलवे (Indian railway) धीरे धीरे बहाल कर रही है. इसी कड़ी मे ट्रेनों में यात्रियों को मिलने वाली लिनन (बेडरोल) की सुविधा बहाल कर दी गई है. कुछ दिन पहले सुविधा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे लेकिन तकनीकी कारणों से अभी तक यह सुविधा बहाल नहीं हो पाई थी.लेकिन अब पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा आज यानी 21 मार्च से शुरू हो जाएगी.

इसके साथ ही अलग-अलग तारीखों में उत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली कई अन्य ट्रेनों में भी बेडरोल की सुविधा शुरू हो जाएगी. बताते चलें कि पूर्वोत्तर रेलवे की कुल 54 गाड़ियों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध कराया जाता रहा है. हाल के दिनों में इन गाड़ियों में एसी कोचों की संख्या में वृद्धि हुई है. साथ ही साथ गर्मी में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी टाइम से चलाया जा सकेगा. इन्हें ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया और कंबल की व्यवस्था की जा रही है.

Gold Rate
Wednesday 07 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,400 /-
Gold 22 KT 72,400 /-
Silver / Kg 89,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फिलहाल 21 मार्च से लेकर आगामी 15 अप्रैल के बीच चलने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनों में यह सुविधा बहाल की जा रही है और आने वाले दिनों में बाकी अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने गाड़ियों में लिनेन की सेवा को बहाल करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. जिसकी तैयारियां चल रही हैं.

आइए जानते हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली किस ट्रेन में किस तारीख से बेडरोल की सुविधा मिलने लगेगी.

इन ट्रेनों में मिलने लगेगा बेडरोल:

21 मार्च से ट्रेन संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में लिनन की सुविधा शुरू हो जाएगी.

24 मार्च से ट्रेन संख्या 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15011/15012 लखनऊ-चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12529/12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12533/12534 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस बेडरोल की सुविधा बहाल हो जाएगी.

28 मार्च, 2022 से ट्रेन संख्या 22536/22535 बनारस-रामेष्वरम्-बनारस एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15013/15014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, 25013/25014 रामनगर-जैसलमेर-रामनगर एक्सप्रेस, 15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस, 15073/15074 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 15075/15076 टनकपुर-षक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस में बेडरोल की सुविधा बहाल हो जाएगी.

01 अप्रैल, 2022 से ट्रेन संख्या 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 11513/11514 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 15115/15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 12537/12538 बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस, 15117/15118 बनारस-जबलपुर-बनारस एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस, 15057/15058 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22539/22540 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस में बेडरोल की सुविधा बहाल हो जाएगी.

15 अप्रैल, 2022 से ट्रेन संख्या 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12595/12596 गोरखपुर-आनन्द विहार, टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में बेडरोल की सुविधा बहाल हो जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों में लिनेन आपूर्ति के बहाली का कार्य किया जायेगा. इसी क्रम में शीघ्र ही पूर्वोत्तर रेलवे की शेष गाड़ियों में भी यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी.

Advertisement