Advertisement
नागपुर- मतदान का दिन नजदीक आते आते राजनैतिक पार्टियों की ओर से दुष्प्रचार भी किए जाने का खतरा बना रहता है. ऐसी ही खतरा इन दिनों नागपुर में भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर मंडरा रहा है, जिस पर खद गडकरी ने विराम लगा दिया. दरअसल उनके बारे में यह न्यूज़ वायरल हो रही थी कि गडकरी हारने के डर से इंदौर से चुनाव लड़नेवाले हैं. इंदौर से चुनाव लड़ने की बात और इस तरह की जानकारी का प्रसार करने पर नितिन गडकरी ने कड़े शब्दों में इस झूठी खबर की निंदा की है.
‘ नागपुर टुडे ‘ से की गई बातचीत में उन्होंने इंदौर से चुनाव लड़ने की बात को फैलाने के लिए विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और इसके लिए उन्हें ही जिम्मेदार बताया है. उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यह एक महज कोरी और झूठी अफवाह है.