विकास से वांछित *प्रभाग ३० बड़ा ताजाबाद* में जगह जगह हुए जानलेवा गड्ढे तथा उसमें भरे पानी और कीचड़ से उतपन्न हो रही समस्याओ को लेकर अखिल भारतीय युवक काँग्रेस सचिव बंटी बाबा शेळके के मार्गदर्शन में तथा दक्षिण नागपूर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष शाहबाज़ खान चिश्ती इनके नेतृत्व में नागरिको एवं युवाओ द्वारा *अभिनव आंदोलन* कर उन गड्ढो में *विकास की नाव* चलाकर नागपुर महानगर पालिका एवं राज्यसरकार का ध्यानाकर्षित किया।
गौरतलब है कि *मनपा चुनाव को लगभग 2 वर्ष* बीत जाने के बावजूद भी प्रभाग के रास्तो का *डामरीकरण* प्रशासन द्वारा नही किया गया जिस वजह से दुर्घटनाओं का प्रमाण बढ़ चुका है एवं जलजमाव के कारण हो रहे मच्छरों से छोटे बच्चों में *मलेरिया तथा डेंगू* होने का खतरा पालको के मन मे बना हुआ है।
निरंतर रूप से झोन में जाकर अधिकारियों एवं पार्षदों से प्रत्यक्ष रूप से समस्याएं बताने के बावजूद भी आज तक समस्याओ का हल निकाला नही गया कभी पीने के पानी की समस्या, निकासी लाइन की समस्या तथा अन्य समस्याओं द्वारा यही ज्ञात होता है की जानबूझ कर इस *प्रभाग कि अनदेखी* की जा रही है.
शाहबाज़ खान चिश्ती ने बताया *विकास के नाम पर शहर में अच्छे रास्तो का विनाश किया जा रहा है* लेकिन जहा ज़रूरत है वहां जनता को परेशानियों का सामना कर अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है जल्द समस्याओ का निवारण ना होने पर नागपूर महानगर पालिका में युवक कांग्रेस द्वारा *उग्र आंदोलन* किया जाएगा।
अभिनव आंदोलन में प्रमुख रूप से जमीला बेगम, शरीफ अहमद,आबिद अली,शहज़ाद चिश्ती, सफरान खान,यूसुफ अली, आसिफ अली,शेख आसिफ,शुभम अंकर, शेख ज़ुबैर,शेख सोहेल,मुशीर खान,मोबिन शेख, जावेद खान,आसिफ खान, शोएब खान,शेख ज़ुबैर आदि उपस्तिथ थे।