नागपुर: ६ वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्काउट एंड गाइड मोतीबाग व कॉलोनी निवासी परिवार के सदस्यों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योग दिवस परिवार के साथ मनाया। इस अवसर पर नेचुरोपैथी व योगा थेरेपिस्ट डॉ प्रवीण डबली ने सभी को योगआसन व प्राणायाम कराया। सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से बड़े स्तर पर योग का आयोजन नहीं किया गया।
डॉ. प्रवीण डबली ने योग द्वारा शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने के संदर्भ में जानकारी दी । सभी से योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करने का अनुरोध किया।
ज्ञात हो कि लॉक डाउन के समय स्काउट एंड गाइड के सदस्य, गणपति सेना उत्सव मंडल, मोतीबाग व प्राचीन शिव मंदिर बेलिशॉप के सदस्यों ने यहीं से सामुदायिक किचन चलाकर करीब 50000 लोगों तक भोजन पहुंचा। ऐसे सेवा कार्य में जुड़े स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने नियमित योग का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड पदाधिकारी सहित दीपांकर पाल, जी. एन. पटनायक, मर्फी हरडे, शशिकांत राऊत, सुबोध खांडेकर, नागेश्वर राव, मरिह बनकर, शशांक, सुधा यादव, निरुपमा पटनायक, ममता हरडे, प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रकाशराव (गुंडूराव) , मनीष बनकर, विजया चौरसिया उपस्थित थे।