Advertisement
नागपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नैचरोपैथी व योग थेरपीस्ट डॉ. प्रविण डबली ने मार्गदर्शन किया।
डॉ. डबली ने योग का महत्व समझते हुए सभी से ध्यान का अभ्यास करवाया । साथ ही योग निद्रा का महत्व बताते हुए उसका अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर पूर्व नगर सेवक नवनीतसींग तुली, पी. सत्याराव, ओमप्रकाश इंगले, धनंजय कांबले, ईफ्तेखार अहमद, ज्योती ताई शेंद्रे, आरती मुदलियार, देवेंद्र उइके, मारया लवनकर, धनंजय कांबले, अनील कदम, गुंडुराव चींताला, व सभी मंदीर कमेटी के सदस्य व परिसर के नागरिक सहभागी हुए।