खापरखेडा/नागपुर: जैसा सोचा वैसा होता है, ऐसा ही सायकल पर भेल बेचने वाली की लड़की जो 12वीं में सावनेर तहसील में प्रथम आयी खापरखेड़ा वार्ड नं 2 की महाराष्ट्र विद्यालय की कुमारी अन्नू संतोष साहू जिसने 650 में से 533 मार्ग हासिल करके क्षेत्र में प्रथम आयी, अपने पिता की मेहनत रंग लाई ,अन्नू साहू सिर्फ पढ़ाई में नहीं वह स्पोर्ट्स और डांस स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर ,व राज्य स्तर पर अनेक मेडल और शील्ड जीत कर लाए , टीवी शो धमधमा प्रोग्राम में हिस्सा लिया था , अणु ने आज तक 48 मेडल व 27 शिल्ड जीतकर लायी , एक छोटे से मकान में मेडल और शिल्ड से घर मैं जगह नहीं थी।
उसने आगे की पढ़ाई आईपीएस बनने का एक जिद्द पिताजी के सामने रखी है, उसे पढ़ाई में , स्पोर्ट्स में जाते समय किसी प्रकार की मदद सरकार की तरफ से नहीं मिली।
संतोष साहू को चार लड़कियां
एक तरफ जमाने में लड़कियों को पालन पोषण करने के लिए मां-बाप पीछे नजर आते दिखते हैं लेकिन एक सायकल पर भेल बेचने वाला संतोष साहू जिसको चार लड़कियां जिसमें बड़ी लड़की ग्रेजुएट होकर अभी विवाह करने वाले, दूसरी लड़की डिफॉर्म करके आगे की पढ़ाई में लगी हुई है तीसरी लड़की अनु साहू जो 12वीं में प्रथम आयी, चौथी लड़की नौवीं कक्षा में पढ़ रही, लड़कियों के पिता संतोष दूसरी कक्षा पढ़ा , मां आठवीं कक्षा पड़ी हुई है, संतोष प्रतिदिन साइकल पर मुरमुरा चिवड़ा डब्बा भेल बनाकर बेचकर इन लड़कियों का पालन पोषण करता है, लड़कियों की सब खुशियों पूरी करने की कोशिश करता है ।
अन्नू का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सत्कार
12वीं में प्रथम आने वाली अन्नू साहू का गुलदस्ता और मिठाई देखकर सत्कार किया गया तथा कोरोनावायरस से बचने के लिए परिवार हेतु सैनिटाइजिंग बॉटल, दस मास्क देकर सत्कार राष्ट्रवादी कांग्रेस के सर्वश्री अमर जैन ,रामू
वसूले ,विनोद गोडबोले, कपिल वानखेडे, जितेंद्र पानतवने,रजिक पठान, विक्की थापा आदि ने सत्कार किया।