वीएचए ग्राउंड में चल रहा है टूर्नामेंट
नागपुर: शनिवार को वीएचए ग्राउंड में चल रहे वीएचए-भरतिया एक्वा स्कूल हॉकी लीग में दो मैच खेले गए. जिसमे गर्ल्स का मैच इरा इंटरनेशनल और जगत पब्लिक स्कुल के बीच खेला गया. जिसमे इरा इंटरनेशनल ने 7-0 से बड़ी जीत हासिल की.
इस मैच में इरा की तरफ से आँचल सैनी ने 3 गोल, लिखित बोरकर ने 1, तन्वी मसखेटरे ने 1, जानवी वानखेड़े ने 1 और अंजलि अंबाडरे ने 1 गोल किया. दूसरा मैच रॉयल गोंडवाना और जगत पब्लिक स्कुल के बॉयज के बीच खेला गया.
जिसमे रॉयल गोंडवाना ने 3-0 से जीत दर्ज की. इस मैच में दानिश पठान ने 2 और मोहित गायकवाड़ ने एक गोल किया.