अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के नागपुर केंद्र श्री श्री राधागोपीनाथ मंदिर प्रांगण, एम्प्रेस मॉल के पीछे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशाल दास, सुदामा दास, अभिराम निताई दास आदि इस्कॉन के भक्तों द्वारा हरे कृष्ण महामंत्र के सुमधुर कीर्तन द्वारा हुआ। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि आर. एस. एस. के नागपुर महानगर संघ संचालक सी. ए. राजेश लोया ने किया।
विशेष अतिथि थे राष्ट्रवादी कांग्रेस के रमेश बंग, कॉन्फिडेंस ग्रुप के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन खारा, विदर्भ विभाग की प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ऑफ इनकमटैक्स आशा अग्रवाल, सूर्यअम्बा के चेयरमैन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर वी. के. अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल, विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के भूतपुर्व उपाध्यक्ष सी. ए. ओमप्रकाश एस. बगड़िया, आई.सी.ए.आई. के भूतपुर्व चेयरमैन सी.ए. संदीप जोतवानी, मालू इंडस्ट्रीज के दामोदरदास मालू, एवं ऑरेंज वाटर सिटी के सी.एफ.ओ., सी.ए. विनोद गुप्ता। सभी अतिथियों का सत्कार मंदिर अध्यक्ष गौरसुन्दर दास ने माल्यार्पण करके किया।
सभी अतिथियों ने श्री श्री राधागोपीनाथ का अभिषेक किया। इनके अलावा कृष्ण करुणा दास उर्फ के. डी. पड़ोले, विजय बागानी, विनोद रोहिड़ा, सीमा अग्रवाल, राजेश जोशी, परमानंद महादुले, नितेश कुमार, राजेश मोटघरे, नवद्वीप मण्डल दासी, मुरली माधव दास, गौरव पारेख, आयुष लोहिया, अरुण वासुदेवा, आदित्य भाभड़ा, भरत झा, धर्मेंद्र मेहता, धीरज अग्रवाल, हेमंत ठाकरे, जयदीप दलवी आदि बहुत से यजमानों ने भगवान का अभिषेक किया।
इस्कॉन नागपुर प्रवक्ता डॉ. शयमसुन्दर शर्मा ने बताया कि पंडाल प्रोग्राम में भक्तों द्वारा बहुत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमे अधरम मधुरम भरत नाट्यम शैली में कृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य धनेश्वर प्रभु द्वारा प्रस्तुत किया गया। उसके बाद प्रह्लाद स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके निर्देशक थे गोपाललीला दास। श्री हरी नृत्य कला अकादमी द्वारा बहुत ही सुंदर शास्त्रीय नृत्य किया गया। इस्कॉन नागपुर कीर्तन मंडल द्वारा साक्षी गोपाल लीला पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गयी। इस्कॉन गर्ल्स फ़ोरम द्वारा राधा कुंड श्याम कुंड नामक नाटिका, विशाल दास के निर्देशन में प्रस्तुत की गयी।
श्रील प्रभुपाद के शिष्य एवं इस्कॉन नागपुर के अध्यक्ष श्रीमान ग़ौर सुंदर दास द्वारा कृष्णजन्म लीला पर आधारित कथा की गई। मंच संचालन अभयगोरांग दास ने किया।
अंत मे रात्री 12 बजे महा आरती, 1108 भोग अर्पण एवं विशलदास के नेतृत्व में हरे कृष्ण महा मंत्र का कीर्तन किया गया। अंत मे सभी के लिये उपवास के महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।