नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार और अमरस्वरूप फाउंडेशन द्वारा मूक प्राणियों के पानी पीने के लिए जलकुंड लगाने शुभारंभ विधायक मोहन मते के हस्ते महावीरनगर स्थित पुलक मंच परिवार के कार्यालय में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में प्रमुखता से पूर्व नगरसेवक प्रशांत धवड, संजय अजंटीवाले, अमरस्वरूप फाउंडेशन की विश्वस्त नीता मनीष मेहता, जैन सहायता ट्रस्ट के सचिव आनंदराव सवाने, पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय कार्याध्यक्षा डॉ. रिचा जैन, अखिल दिगंबर सैतवाल जैन संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन नखाते प्रमुखता से उपस्थित थे. विधायक मोहन मते ने मंत्रोच्चार के साथ जलकुंड का पूजन किया. विधायक मोहन मते के हस्ते संतोष वानखेडे, मनोज मानेकर, शरद वेखंडे, उमेश फुलंबरकर, नितिन रोहणे को जलकुंड दिये गए. इस अवसरपर विधायक मोहन मते ने कहा मूक प्राणियों के लिए जलकुंड लगाना पुण्य का कार्य हैं. पुलक मंच परिवार के कार्यो से मैं भलीभांति परिचित हूं.
मंच के अनेक कार्यकर्मो में उपस्थित रहने का मुझे अवसर मिला हैं. जब भी कोई जैन संत नागपुर आते हैं तो मैं उनके दर्शन और आशीर्वाद पाने अवश्य जाता हूं. प्रशांत धवड ने कहा पुलक मंच परिवार का कार्य राष्ट्र स्तर पर पहुंचेगा. पुलक मंच परिवार का कार्य ही उनकी पहचान हैं. इस अवसरपर संजय अजंटीवाले, आनंदराव सवाने, नरेंद्र सतीजा, डॉ. रिचा जैन, अनिल शर्मा ने शुभकामनाएं दी. प्रख्यात कवि अनिल मालोकर ने अपनी कविता के माध्यम से उपस्थितों को गुदगुदाया.
पिछले दिनों श्री दिगंबर जैन महासमिति द्वारा आनंदराव सवाने को समाजरत्न से अलंकृत किए जाने पर पुलक मंच परिवार द्वारा अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया. गुडीपाडवा से महावीर जयंती तक जैन समाज के अनेक घरों में जैन ध्वज निःशुल्क पहुंचाया जायेगा उसका भी शुभारंभ अतिथियों के हस्ते हुआ. गृहिणियों द्वारा निर्मित गृहोपयोगी वस्तुएं उद्योगिनी प्रकल्प अंतर्गत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो उद्योगिनी प्रकल्प का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का संचालन पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने किया. आभार प्रदर्शन शाखा अध्यक्ष शरद मचाले ने किया.
कार्यक्रम में सुभाष कोटेचा, चंद्रकांत वेखंडे, दिलीप राखे, देवेंद्र आग्रेकर, महेंद्र कटारिया, प्रकाश उदापुरकर, मनोज अग्रवाल, डॉ. नरेंद्र भुसारी, नरेश जुम्मानी, नितिन नखाते, प्रा. आदेश बरया, विनय सावलकर, प्रशांत भुसारी, प्रमोद भागवतकर, ललित जैन, दिलीप सावलकर,डॉ. कपिल जैन, डॉ. चंद्रनाथ भागवतकर, प्रशांत कहाते, मनोज मांडवगड़े, अशोक जैन, दिनेश सावलकर, किशोर मेंढे, कमल बज, संजय आगरकर, रूपेश कहाते, दिनेश जोहरापुरकर, मनोज गिल्लरकर, नरेश मचाले, रमेश उदेपुरकर, अनंतराव शिवणकर, हर्षा वेखंडे, कल्पना सावलकर, शुभांगी लांबाडे, स्वाति तुपकर, आरती महात्मे, विभा भागवतकर, मनीषा नखाते, नीलम जैन, मंगला मेंढे, मनीषा रोहणे, मंगला शिवणकर, हेमलता गडेकर, प्रिया बंड, प्रतिमा सावरकर, मनीषा शहाकार, प्रतिभा नखाते, अर्चना कहाते, निकिता मुधोलकर, ज्योत्सना रणदिवे, सुनंदा मचाले आदि उपस्थित थे.