नागपुर: नागपुर में जोर-शोर से चल रहे क्रेडाई के 13वें मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस चार दिवसीय भव्य समारोह में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान चलाए गए लकी ड्रॉ में रोकड़े ज्वेलर्स की ओर से भाग्यशाली विजेताओं को ढेरों उपहार दिए गए। चार दिनों तक चले इस प्रॉपर्टी एक्सपो में 20 से ज्यादा परिवारों को स्पॉट बुकिंग पर अनेक तरह के पुरस्कार भी दिए गए। आयोजन के दौरान एक्सपो में शहर के जाने-माने एवं सम्मानित अतिथि भी पहुंचे, जिन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए एक्सपो कमेटी के तारक चावला, अभिषेक झवेरी और श्रीकांत ओक का विशेष आभार माना। कार्यक्रम के अंतिम दिन नागपुर महानगरपालिका के कमिश्नर डॉ. अभिजीत चौधरी भी एक्सपो में पहुंचे और आयोजकों को सफल संचालन के लिए बधाई दी।
आयोजकों ने बताया कि इस एक्सपो में हज़ारो की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और इस साल इस प्रॉपर्टी महोत्सव ने ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है। इस प्रॉपर्टी एक्सपो हिस्सा लेने वाली सभी रियल एस्टेट कंपनियों एवं समस्त स्टॉल धारकों ने भी एक्सपो में किए गए विशेष इंतजामों को लेकर संतुष्टि जताई एवं उन्हें ग्राहकों से भी बढ़िया प्रतिसाद मिला।
आयोजन के दौरान पुरस्कार जीतने वाले ग्राहकों में राजेश रेकवार ने गोल्ड कॉइन अपने नाम किया और अश्विन गजभिये, गौरव झाड़े, आदित्य, हर्षद कोटांगले, राहुल, सौरभ, सोनाली बोरकर, रवि बटकी, शालोम, करण गांधी, तरुण शाहू, भास्कर ठाकरे, लक्ष्मी चंद, दीपक चांदेकर इन सभी ने ५० ग्राम के सिल्वर कॉइन्स जीते।
शहर के सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय प्रॉपर्टी एक्सपो के रूप में जाना जाने वाला यह आयोजन वाकई अपने नाम के अनुरूप खरा उतरा जिसे विशाल एसी डोम में लगाया गया था।
क्रेडाई का 13वां मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे लोगों और घर खरीदारों के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आया। एक्सपो में फ्लैट, डुप्लेक्स और लेआउट सहित संपत्तियों की एक श्रृंखला शामिल थी, जो सभी रेरा के अनुरूप हैं और उन्हें उचित मंजूरी मिली है। पारदर्शिता और विश्वसनीयता के प्रति इस प्रतिबद्धता ने एक्सपो को अलग खड़ा कर दिया है।