नागपुर: पश्चिम – मध्य रेल्वे के इटारसी – होशंगाबाद बीच थर्ड लाईन प्रोजेक्ट कार्य के चलते एवं होशंगाबाद में स्टेशन यार्ड का नवीनीकरण कार्य के अंतर्गत नॉन इंटर लॉकिंग कार्य शुरू होने के कारण नागपुर मण्डल से गुजरने वाली कई पैसेंजर ट्रेने रद्द कर दी गई हैं. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
गाड़ी क्रमांक 59385 इंदौर – छिंदवाडा पैसेंजर गाड़ी दिनांक 09 मार्च से 20 मार्च तक इंदौर से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई. गाड़ी क्रमांक 59386 छिंदवाडा – इंदौर पैसेंजर गाड़ी दिनांक 10 से 21 मार्च तक छिंदवाडा से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई . गाड़ी क्रमांक 59396 भंडारकुंड – बेतुल पैसेंजर गाड़ी दिनांक 10 से 21 मार्च तक भंडारकुंड से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई. गाड़ी क्रमांक 59395 बेतुल – भंडारकुंड पैसेंजर गाड़ी 10 से 21 मार्च तक बेतुल से छूटने वाली गाड़ी रद्द की गई.