Published On : Wed, Aug 12th, 2020

Video : अब 21 अगस्त तक Government ( ITI ) में विद्यार्थी कर सकते है आवेदन

Principal हेमंत आवारे ने विद्यार्थीयो की अपील

नागपुर– दीक्षाभूमि रोड स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( Government Industrial Training Institute) में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. ऑनलाइन आवेदन की तारीख अब 14 अगस्त से बढ़कर 21 अगस्त तक हो चुकी है. विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरने की अपील शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( Government Industrial Training Institute) के प्रिंसिपल ( Principal ) हेमंत आवारे ( Hemant Aware ) ने की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की नागपुर जिले समेत पुरे महाराष्ट्र में प्रवेश ( Admission ) की प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है. उन्होंने कहा की 4 चरणों ( Steps ) में एडमिशन की प्रक्रिया है. पहले में रजिस्ट्रेशन ( Registration ) करना है. दूसरे ( Step ) में एप्लीकेशन (Application ) फॉर्म भरना है, इसमें किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना है, विद्यार्थी को केवल जानकारी देनी है., इसके बाद उसे फीस ( fees ) भरनी है. फॉर्म में भरी जानेवाली जानकारी सही भरनी है.

Gold Rate
Monday 27 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,400 /-
Gold 22 KT 74,800 /-
Silver / Kg 90,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रिंसिपल ( Principal ) हेमंत आवारे ( Hemant Aware ) ने बताया की इसके बाद ऑप्शन ( Option ) में जाकर विद्यार्थी सेलेक्ट कर सकता है. इसके बाद इसकी मेरिट ( Merit ) लिस्ट 25 अगस्त को लगेगी, विद्यार्थियों को इसमें देखना होगा की फॉर्म में जो जानकारी दी थी, वो सही है क्या, अगर इसमें विद्यार्थियों को बदलाव करना हो तो 25 और 26 अगस्त को वो इसमें बदलाव भी कर सकता है. 27 अगस्त को अंतिम ( Final ) मेरिट ( Merit ) लिस्ट लगेगी आईटीआई की. 12 अगस्त तक नागपुर में 5,890 आवेदन ( Application ) आए है. इसमें से पूरी तरह से भरे गए आवेदन ( Completely Field Application ) 5,432 है और 4,301 विद्यार्थियों ने ऑप्शन भरे है. इसके साथ ही 5,441 विद्यार्थियों ने पेमेंट भरा है. विद्यार्थी अभी भी ऑनलाइन आवेदन भर सकते है.

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है की सोशल डिस्टेंसिंग( Social distancing) का पालन करते हुए ऑनलाइन ही आवेदन भरिये. सभी सहूलियत दी गई है. उन्होंने कहा की अगर फिर भी विद्यार्थियों को कठिनाई आती है, तो हेल्पलाइन ( Helpline Number ) 7249 541065 या मार्गदर्शन क्लास ( Guidance class) की मदद ले सकते है.

Covid -19 की महामारी को लेकर और एडमिशन प्रोसेस के मद्देनजर 15 प्रतिशत स्टाफ को ही कॉलेज में बुलाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग ( Social distancing) ,सैनिटाइजर (Sanitizer) का उपयोग और नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है.

Advertisement