महा मेट्रो की नागपूर मेट्रो परियोजना के वर्धा मार्ग स्थित (रिच-१) जयप्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है. जय प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार, २० नवंबर से यात्री सेवा प्रारंभ हो जाएगी. इसके साथ ही अन्य तयार हो रहे स्टेशन भी यात्री सुविधा के लिए जल्द ही प्रारंभ हो जायेंगे.
उल्लेखनीय है की, जय प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल सेवा प्रारंभ होने की प्रतीक्षा क्षेत्र के नागरिकोद्वारा की जा रही थी. जयप्रकाश नगर स्टेशन से मेट्रो यात्री सेवा प्रारंभ होने का लाभ सभी वर्गो मिलेगा.
जयप्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन के समीप अनेक रिहायशी बस्तीयां, निजी हॉटेल्स, व्यावसायिक संकुल आदी होने से यह क्षेत्र भीड भाड वाला बना हुंआ है.
जय प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन पर सभी वर्ग के यात्रीयों के लिए सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध की गई है. लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्यांगो के लिए प्लॅटफॉर्म एवं स्टेशन परिसर मे विशेष सुविधा की गई है.