नागपुर: जिले के पालकमंत्री व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार व शनिवार को जिले में अनुमंडल स्तर की समीक्षा बैठक की थी। इसके पश्चात जिले में जलयुक्त शिवार अभियान को गति मिली है। सोमवार को कलेक्टर डॉ. विपिन ईटनकर ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और मुख्य रूप से मौदा तहसील में जारी कार्यों का निरीक्षण किया। राज्य में कमी जैसी स्थिति को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने जलयुक्त शिवर मिशन 2.0 के लिए नागपुर जिले के 243 गांवों का चयन किया है।
इसी सिलसिले में गांव शिवर फेरी का आयोजन किया गया। जिले के 243 गांवों में 2875 कार्य कराए जाएंगे। यह राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है ताकि बारिश की अनियमितता और फसल के बढ़ते मौसम के दौरान बारिश की कमी के कारण लगातार कमी जैसी स्थिति न हो। चयनित गांवों में ग्रामीणों, किसानों और सभी संबंधित विभागों के समन्वय से जलयुक्त शिवार अभियान चलाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्य में कई गैर सरकारी संगठनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया है।
जिला प्रशासन ने सभी 243 गांवों में मई और जून माह में बारिश से पहले काम पूरा करने का आदेश दिया है। शुक्रवार और शनिवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस वर्ष कम मानसून के कारण जलयुक्त शिवार के माध्यम से संरक्षित सिंचाई क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया था। सोमवार को कलेक्टर डॉ. विपिन ईटनकर ने शाम को सभी अनुमंडल पदाधिकारी, तहसीलदार, समस्त संबंधित व्यवस्थाओं को इस संदर्भ में समय सीमा में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर कलेक्टर कार्यालय में प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।