Published On : Tue, Oct 2nd, 2018

महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य जांभुलकर कांग्रेस में शामिल

Advertisement

नागपुर: मनपा के पूर्व स्लम डायरेक्टर व महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य गजानन जांभुलकर ने कांग्रेस में प्रवेश किया. प्रदेशाध्यक्ष अशोकराव चव्हाण ने देवड़िया भवन में उनकी सदस्यता स्वीकार कर पार्टी प्रवेश की घोषणा की.

इस अवसर पर मुकुल वासनिक, विकास ठाकरे, विलास मुत्तेमवार, नाना पटोले, उमाकांत अग्निहोत्री, अतुल कोटेचा, अभिजीत वंजारी, विशाल मुत्तेमवार, शेख हुसैन, राजेद्र मुलक, सुभाष धोटे, मुजीब पठान, शकूर नागाणी, यशवंत बाजीराव, अविनाश वारजुरकर, बंडु सावरबांधे, गिरीश पांडव, गजराज हटेवार, दिनेश बानाबाकोडे, बंडोपंत टेंभुर्णे, जयंत लुटे, रमण पैगवार, संदेश सिंगलकर, प्रज्ञा बड़वाईक, बाबूराव तिड़के आदि ने उनका अभिनंदन किया. उनके प्रवेश के लिए बंडोपंत टेभुर्णे व अशोकसिंह चव्हाण ने प्रयास किया था.

Gold Rate
18 April 2025
Gold 24 KT 95,900 /-
Gold 22 KT 89,200 /-
Silver / Kg - 96,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर मालिनी खोब्रागड़े, इरशाद मलिक, सूरज आवले, सुनिता ढोले, युवराज लांडे, अंबादास गोडाणे, नंदा पराते, मेजर जांभुलकर,अतिक मलिक, हरविंदरसिंह लोहिया, शिवनाथ शेंडे, आसिफा शेख, इफ्तेखार अंसारी, रवि पराते, विजय इंगोले, रितेश बोरकर, सत्यवान साखरे, अजय वंजारी, आशुतोष कांबले भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement