नागपुर – वामपंथी विचारधारा से जुड़कर लाल सलाम का नारा बुलंद करने वाले जम्मू आनंद ने लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। चुनाव बीतने के साथ की जम्मू आनंद के क्रांतिकारी विचार पार्टी को रास नहीं आये और जल्द ही पार्टी उनकी पार्टी से बिदाई हो गई।
राजनीति मौके का खेल है। आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें वापस अपना लिया है। जम्मू आनंद का कार्यक्षेत्र महानगर पालिका रहा है इसलिए शायद अब आप ने उनकी कीमत जानी जिससे की शहर में जनाधार की तलाश में बैठी पार्टी को लाभ हो सके। जम्मू आनंद के साथ अधिवक्ता छत्रपति शर्मा की भी वापसी हुई है।
रविवार को पार्टी की शहर इकाई बैठक में इस दोनों की वापसी का ऐलान हुआ। दोनों की वापसी पर कार्यकर्ता ने फैसले का स्वागत किया।