नागपुर: रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 के समय दो पेपर थे. लक्ष्मीनारायण तकनीकी संस्थान, एलएडी कॉलेज, रामदेव बाबा इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी. जेईई एडवांस राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा में पास होनेवाले विद्यार्थी आईआईटी और धनबाद के आईआईएस में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे. जेईई मुख्य परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों ने जेईई की एडवांस परीक्षा दी. जेईई की मुख्य परीक्षा के पहले पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले 2 लाख 20 हजार विद्यार्धियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी.
इसमें विभिन्न वर्गों से परीक्षा देने आए विद्यार्थियों में ओपन केटेगरी से 1 लाख 11 हजार 100, ओबीसी के 59 हजार 400,अनुसूचित जाति के 33 हजार तो वही अनुसूचित जनजाति के 16 हजार 500 विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठे थे.