नागपुर: वेकोलि की प्रथम महिला एवं झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता मिश्रा ने नवजीवन विद्यालय, नागपुर के बच्चों को यूनीफोर्म, फल एवं मिठाइयाँ भेंट देकर सहायता प्रदान की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मिश्र ने कहा कि यहाँ बच्चों के बीच आना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने विशेष बच्चों के स्कूल द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की और कहा कि बच्चो की सेवा करना भगवान् की सेवा करने के तुल्य है। उन्होंने संस्था में पढ़ रहे छोटे बच्चो के उज्जवल भविषय की कामना भी की।
कार्यक्रम में झंकार महिला मंडल की उपाधयक्षा रीना कुमार एवं अंजना झा तथा प्रगति लाभाने विशेष रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर संस्थान के संचालकगणों ने वेकोलि के झंकार महिला मंडल का धन्यवाद दिया और आगे भी उनसे सहायता प्राप्त करने की उम्मीद जताई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा सनोडिया, संगीता दास, श्रीमती गुप्ता, श्रीमती सरकार का विशेष सहयोग रहा।