Published On : Wed, Apr 11th, 2018

जॉब करनेवाली महिलाओ के लिए संगोपन केंद्र हो रहा शुरु

Advertisement
Palnaghar

File Pic

नागपुर: नौकरी करनेवाले या नौकरी के लिए इच्छुक महिलाओ के बच्चों के लिए संगोपन केंद्र शुरू किया गया है. बच्चों को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी महिलाओ पर होती है. छोटे बच्चे होने के कारण महिलाओ को घर से बाहर जॉब या फिर काम पर जाना मुश्किल होता है.

कई महिलाओ को अपने बच्चों को संभालने के लिए अपनी जॉब भी छोड़नी पड़ती है. जिसके कारण महिलाओ की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए संगोपन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. अजनी ट्रैफिक पुलिस ऑफिस के पीछे, श्रीनिकेतन स्कुल के समीप इस संगोपन का उद्घाटन 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे किया जाएगा.

इस दौरान मदर टेरेसा कॉन्वेंट की मुख्याध्यापिका प्रतिभा रिषि मेश्राम और संगोपन केंद्र की रुपाली लोणारे मौजूद रहेगी. इस कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाये और पुरुष मौजूद रहकर संगोपन केंद्र के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.

Gold Rate
Saturday18 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,600 /-
Gold 22 KT 74,000 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement