Advertisement
अमरावती। महात्मा गांधी तंटामुक्ति गांव अभियान का वृत्तपत्र के माध्यम प्रचार करने हेतु 2012-13 के वर्ष का पत्रकारिता का द्वितय पुरस्कार दै. मतदार के कार्यकारी संपादक संजय बनारसे को मिला. सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में बनारसे को 15 हजार नगद तथा पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी किरण गीत्ते, जिला अप्पर पोलिस अधिक्षक मंजुनाथ सिंगे, उपजिलाधिकारी तेजूसिंग पवार ने बनारसे को शुभकामनाएँ दी.
गांव का तंटा गांव में ही सुलझाकर शांतता का वातावरण निर्माण करने वाले पत्रकार के लिए शासन ने ही तंटामुक्त गांव अभियान की शुरुवात की. इस अभियान के साथ सकारात्मक लेखन करने वाले पत्रकार को शासन की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है.