नागपुर– भारतीय जनता पार्टी के उत्तर नागपुर के उमेदवार डॉ. मिलिंद की ओर से पदयात्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरान उनके साथ सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता , महिला कार्यकर्ता मौजूद थे. उनकी रैली में इस दौरान मौजूद समर्थको में अलग ही उत्साह देखने को मिला.
पिछले 5 सालों में विधायक रहते हुए किए गए विकासकार्यो के बारे में उन्होंने नागरिको को जानकारी दी.
वैष्णोदेवी नगर, कलमना बस्ती, प्रभाग क्रमांक 3, कलमना, गुलशन नगर, तुकाराम नगर परिसर में पदयात्रा का आयोजन किया गया था. डॉ. मिलिंद माने द्वारा किए गए विकासकार्यो के कारण जनता उनपर काफी खुश दिखाई दी.
परिसर में कई जगहों पर महिलाओ द्वारा उनकी आरती उतारी गई तो कई जगहों पर उनका सत्कार किया गया.