नागपुर: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन अंतर्गत गझदर लिग ‘सी’ डीवीजन में रविवार को सी.टी. जीमखाना के मैदान पर ग्रुप ‘बी’ के चौथे लीग मॅच कल्पतरू क्रीडा मंडल बनाम बेज़नबाग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इसमें बेज़नबाग क्रिकेट क्लब ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अच्छी शुरुआत करते हुए 20 ओवर में अपनी टीम को 100 रनों तक ले गए पर बीच के ओवर मे कल्पतरू क्रीडा मंडल के गेंदबाज मंगेश देवतले ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर बेझनबाग सी. सी. की अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़े लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया ओर बेज़नबाग सी. सी. की पूरी टीम 217 रन बनाकर आऊट हो गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कल्पतरू क्रीडा मंडल की शुरुआत शानदार हुई. ओपनिंग करने आए राहुल प्राईस ने नाबाद सेंचूरी बनाते हुए 102 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 6 छक्कों के साथ (127 ) रन बनाए ओर उनके साथ मध्य क्रम मे बल्लेबाजी करने आए नितीन बारापात्रे ने (26 ) रन ओर राजस दुर्गे ने (38 ) रनों का विशेष योगदान दिया और कल्पतरू क्रीडा मंडल को 28वें ओवर में ही आसानी से लक्ष्य तक पंहुचा दिया और बेज़नबाग क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हरा दिया और कल्पतरू क्रीडा मंडल को गझदर लीग में लगातार चौथी जीत दिलाई.