Advertisement
सतूजा बने प्रेसीडेंट, मुख्यमंत्री के करीबी उदय दाबले को उन्होंने हराया
नागपुर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे आ चुके है. जिसमे कमल सतूजा ने भारतीय जनता पार्टी के लीगल विंग के सेक्रेटरी उदय दाबले को हरा दिया है. सतूजा ने यह जीत 275 वोटों से दर्ज की है. उदय दाबले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी बताए जाते है.
नितिन देशमुख सेक्रेटरी के लिए चुने गए है.