नागपुर/कन्हान: 2 अक्टूबर के गांधी जयंति और लाल बहादुर शास्त्री जयंति के पावन पर्व पर कांग्रेस कमेटी कन्हान और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नागपुर जिला की ओर से माल्यार्पण कर उनकी स्मृतियों को साझा किया। इस अवसर पर विरोधी पक्ष नेता नरेश बर्वे ने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चल आजादी लेकर महात्मा गांधी ने विश्व में भारत की छाप छोड़ी। वहीं ‘जय जवान, जय किसान’ का आधारभूत मूलमंत्र देकर इस देश को प्रगतिशील राह पर ले जाने वाले लाल बाहदुर शाश्त्री के योगदानों पर भी उन्होंने भाषण दिया।
पार्टी के पारशिवनि ताहसील के दयाराम भोयर ने गांधीजी के सादे जीवन मूल्यों और उनके विचारों की विशेषताओं का विवेचन अपने भाषण में किया। इश दौरान कन्हान शहर अध्य्क्ष राजेश यादव ने कहा कि आज बीजेपी के शाशन में मन की शुद्धता को प्रथम स्थान देना चाहिए। मुंह में राम बगल में छुरी रखने वाली ये सरकार इस देश का बहुत विनाश और सत्यानाश करने वाली हुकुमशाही सरकार है। इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति सतीश भसारकर,आकीब शिद्दीकी,मंगेश कावड़कर,शंभू परिहार,मनीष भिवगड़े,अमोल प्रसाद, मिलिंद वाग्धरे, कैलाश भिवगड़े, शरद बाटकर, सतीश पाली, मंगेश बोरघरे, शेखर बोरकर, राज्जाक सिद्दिकी, प्रमोद बांते, शाहरुख़ शेख, शक्ति पात्रे, विक्की खडसे, मधुकर गनवीर,अमर पात्रे व अन्य का समावेश रहा।