Advertisement
नागपुर: ईश्वर देशमुख कॉलेज में शुरू नागपुर शोटोकन कराटे एसोसिएशन नागपुर जिला स्पर्धा में श्याम कराटे एकडेमी के खिलाड़ियों ने 8 मेडल जीते हैं. जिसमें 4 सिल्वर मेडल और चार ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं. श्रेयस गजभिए ने सिल्वर मेडल काटा और ब्रॉन्ज़ मेडल कुमाईट में जीता है, इसी तरह अभिन वानखड़े ने सिल्वर मेडल, ऋषभ घरडे ने सिल्वर मेडल, हर्षल वानखेड़े ने सिल्वर मेडल, प्रणय बनारकर ने ब्रॉन्ज़ मेडल, पलक झोड़ापे ने ब्रॉन्ज़ मेडल, सारंग बासकावरे ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है.
सभी खिलाड़ियों ने इस जीत का श्रेय श्याम कराटे एकडेमी के संचालक श्यामसुन्दर वर्मा और सीनियर इंस्ट्रक्टर रोशनी चव्हाण और अपने परिजनों को दिया है. सभी खिलाड़ी हैदराबाद में आयोजित होनेवाली एनएसकेएआई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.