– 30 चाय,पान,नाश्ता,न्युडल्स आदि दुकानो का सफाया
काटोल.: काटोल विधानसभा के चुनाव के पूर्व काटोल नगरपरिषद की इस कारवाई से दुकानदारों मे हडकंप मच गया. काटोल तहसील कार्यालय, काटोल न्यायालय तथा काटोल नगरपरिषद की ईमारत एक ही परिसर मे है. इस परिसर मे गत कुछ वर्ष से बड़े पैमाने पर अतिक्रमन हुआ है. इस क्षेत्र मे चाय,नाश्ता,न्युडल्स आदि की कई दुकाने लगने से यहां पैदल चलना भी कठिन था.
रामटेक लोकसभा तथा काटोल विधानसभा के चुनाव 11 अप्रेल को हैं. विधानसभा चुनाव मे उम्मिदवार के साथ नामांकनपत्र भरने बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता आते हैं. इसे देखते काटोल नगर परिषद के मुख्याधिकारी अशोक गराडे के नेतृत्व मे सभी दुकानदारों को दुकान तत्काल हटाने का नोटिस दिया गया था. कुछ दुकानदारों ने अपना अतिक्रमन हटा लिया पर जिन दुकानदारों ने अतिक्रमन नहीं हटाया उन पर कार्रवाई की गई.
इस दौरान काटोल नगरपरिषद के नितिन गौरखेड़े, विजय ठाकरे,एन.के बोरकर,संदिप वाघमारे,आर.के काले आदि अधिकारी तथा काटोल नगरपरिषद के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से 30 अतिक्रमनों को हटाया.