Published On : Thu, Jan 3rd, 2019

काटोल तहसील के ग्राम पंचायत में खिला कमल

Advertisement

काटोल: राज्य में हुए ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए वोटिंग हुई थी. उसके बाद उपसरपंच पद पर किस की लाटरी लगेगी इस ओर सबका ध्यान लगा हुआ है.

२६ दिसंबर को हुए ग्रामपंचायत सभा में उपसरपंच पद पर चुनाव लिए गए जिसमें लाडगाव ग्राम पंचायत में मिना गणेश कोटजावले,, घरतवाड़ा के पुष्प छत्रपती बागडे, लिंगा के कांताबाई घोरमाडे, चिखलागड से अशोक आनंदराव येडमे, खानगाव से चंद्रशेखर मारोतराव सलाम, डोंगरगाँव से शामराव भलावी, पारडसिंगा से संजय काले, खुटांबा से प्रविण शेंडे भाजपा समर्थित उम्मीदवार उपसरपंच पद पर चुनकर आए.

Gold Rate
09 April 2025
Gold 24 KT 89,200/-
Gold 22 KT 83,000/-
Silver / Kg - 90,400/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

लेकिन फेटरी में सरपंच गैरहाजिर रहने से सभा रद्द कर दी गई. विजयी उम्मीदवारों का पंचायत समिती के सभापती संदीप सरोदे ने अभिनंदन कर स्वागत किया.

Advertisement
Advertisement