Published On : Mon, Dec 31st, 2018

वरुण धवन और रेमो की डांस फिल्म से बाहर हुईं कटरीना कैफ, जानें वजह

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ ने रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म छोड़ दी है। इसमें अभिनेता वरुण धवन भी प्रमुख भूमिका में हैं। उन्हें ‘भारत’ के व्यस्त शेड्यूल के कारण फिल्म को छोड़ना पड़ा। फिल्म का नाम फिलहाला ‘ABC3D’ रखा गया था।

कटरीना के प्रवक्ता ने पिछले दिनों यह खबर शेयर की। बयान के मुताबिक, ‘कटरीना कैफ को फिल्म भारत के व्यस्त शेड्यूल के कारण रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म से बाहर होना पड़ा। कटरीना हमेशा एक पेशेवर रही हैं। उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया, क्योंकि उनकी डेट्स भारत से टकरा रही थीं। फिलहा वह भारत की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं।’

Gold Rate
Monday 03 Feb. 2025
Gold 24 KT 82,400 /-
Gold 22 KT 76,600 /-
Silver / Kg 93,300 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म होने के कारण, इसमें कोरियॉग्रफर-अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा के अलावा धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी हैं। फिलहाल, कटरीना ने अपना सारा ध्यान ‘भारत’ पर केंद्रित कर रखा है, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान हैं। वह प्रियंका चोपड़ा के बाहर निकलने के बाद इस प्रॉजेक्ट से जुड़ी थीं।

अली अब्बास जफर द्वारा अभिनीत ‘भारत’ वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है। यह अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रॉडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी।

Advertisement