Published On : Fri, Oct 13th, 2017

रामटेक के कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय को मिलेगा पुरस्कार

Advertisement

Kavi Kulguru Kalidas Sanskrit University Ramtek
नागपुर:
कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय को इस वर्ष ‘ वेदमहर्षि कै.विनायक घैसास गुरूजी सरस्वती उपासना पुरस्कार घोषित किया गया है. 1 नवंबर को पुणे में आयोजित कार्यक्रम में अन्न व आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट इनके हाथों विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. वेदाचार्य घैसास गुरुजी वेदपाठशाला द्वारा वेदपाठशाला के वेदमहर्षी विनायकभट्ट घैसास गुरुजी के स्मृति में वेद और संस्कृत इन विषयों पर कार्य करनेवाली संस्थाओं को यह पुरस्कार दिया जाता है. इसमें स्मृतिचिन्ह व एक लाख रुपए नकद, पुरस्कार का स्वरुप है. परस्कार की रकम से वेद विषय में पीएचडी, एमए या वेदों की पदवी प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को स्वर्णपदक व नकद राशि प्रदान करने की जानकारी भी विश्वविद्यालय द्वारा दी गई है.

कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्राचीन ज्ञान शाखाओं का संरक्षण, सवर्धन को आगे की पीढ़ी तक पहुंचाया जाता है. दुनिया के प्राचीन उपलब्ध साहित्य वेदराशि का अध्ययन व संशोधन विश्वविद्यालय में किया जाता है. इन कार्यों को संज्ञान में लेकर वेदाचार्य घैसास पाठशाला द्वारा यह पुरस्कार संस्कृत विश्वविद्यालय को दिया गया है. पुरस्कार के लिए कुलगुरु डॉ. येवले ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस पुरस्कार से संस्कृत भाषा के संशोधन को चलन व प्रेरणा मिलेगी.

Advertisement

Gold Rate
Wednesday 07 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,400 /-
Gold 22 KT 72,400 /-
Silver / Kg 89,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above