नागपुर: केंद्रीय जनविकास पार्टी द्वारा आम नागरिको को विभिन्न पहचान पत्र का वितरण किया गया। शहर के मानेवाड़ा में आयोजित शिविर के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरूप कुमार मुखर्जी के अध्यक्षता में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पैन कार्ड, आधार कार्ड, स्मार्ट आधार कार्ड, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शिविर के अंतर्गत पहचान पत्रो के लिए नए आवेदनों का नामांकन और मार्गदर्शन भी दिया गया। शिविर के माध्यम से 473 नागरिको ने पहचान पत्र के लिए नामांकन किया।
नागरिको के लिए पहचान पत्र शिविर के आयोजन में हमारा केंद्र की प्रीतम खलोडे ने मदत दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के महासचिव चेतन राजकरणे, डॉ भालचंद्र कापरे, मोहन नारके, शहर अध्यक्ष शैलेश कराड़े, सुमित क्षीरसागर, दीपाली अत्रे आदि ने सहयोग दिया।